• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. TV actress Shruti Ulfat arrested for posing with cobra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (11:13 IST)

इस अभिनेत्री ने कोबरा के साथ डाली फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shruti Ulfat
टीवी अभिनेत्री श्रुति उल्फत को कोबरा के साथ फोटो डालना खासा महंगा पड़ गया। श्रुति को उनके दो प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और नितिन सोलंकी को वन विभाग ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
 
श्रुति पर आरोप है कि वन विभाग के नियमों का उल्लंघन किया है। अक्टूबर 2016 में श्रुति उल्फत ने कोबरा के साथ अपना वीडियो डाला था। इसके बाद मुंबई प्रादेशिक विंग के वन अधिकारियों ने कुछ पशु कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस आधार पर बुधवार को वन अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया। 
 
वीडियो अक्टूबर 2016 में सीरियल 'नागार्जुन' के प्रमोशन के लिए बनाया गया था। श्रुति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे ये वायरल हो गया। पहले प्रोडक्शन टीम ने इस वीडियो में दिख रहे कोबरा को एक स्पेशल इफेक्ट्स बताया था। इसके बाद अधिकारियों ने वीडियों को जांच के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा गया।
 
17 जनवरी को मिली रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो में दिख सांप असली था। रिपोर्ट के आधार पर अभिनेत्री को नोटिस भेजा गया और एक प्राथमिक अपराध रिपोर्ट दायर की।
 
बुधवार को अभिनेत्री श्रुति उल्फत और दोनों प्रोडक्शन मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखा कोबरा असली था। सभी को कोर्ट ले जाया गया, जहां से एक दिन की कस्टडी में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें
मैटिस ने किया पर्रिकर को फोन, मजबूत रहेंगे रक्षा संबंध