• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Secretary of Defence Mattis speaks Defence Minister Parrikar
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (11:57 IST)

मैटिस ने किया पर्रिकर को फोन, मजबूत रहेंगे रक्षा संबंध

US Secretary of Defence
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को फोन करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और भारत एवं अमेरिका ने अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय बरकरार रखने पर सहमति जताई।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में मैटिस के पिछले महीने रक्षामंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार बातचीत की हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव कैप्टन जेफ डेविस ने बुधवार को कहा कि पहली वार्ता में मंत्री मैटिस ने हालिया वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में की गई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
 
उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों की रणनीतिक महत्ता और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को मजबूत करने में भारत की भूमिका को रेखांकित किया। दोनों नेताओं के बीच बुधवार को हुई बातचीत के बाद डेविस ने कहा कि मंत्री मैटिस और मंत्री पर्रिकर ने रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल समेत अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काम के आधार पर नगरीय निकायों को मिलेंगे नंबर