मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Truck crushed many people in Siwan, Bihar, 2 people died
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (22:35 IST)

बिहार : सीवान में ट्रक ने कई लोगों को कुचला, 2 लोगों की मौत

सीवान। बिहार के सीवान में तेज रफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

खबरों के अनुसार, सिवान शहर के आंदर ढाला रेल ओवरब्रिज पर शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने दो अलग-अलग वाहनों पर सवार 6 लोगों को कुचल दिया।

इस घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ से चालक को कब्जे में लेकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें
केरल में बारिश से बिगड़े हालात, 6 की मौत, करीब 12 लोग लापता, NDRF की 11 टीमें तैनात