गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tripura government to increase DA of employees by 12 percent
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (15:09 IST)

त्रिपुरा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ा

त्रिपुरा में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ा - Tripura government to increase DA of employees by 12 percent
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 12 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी एक दिसंबर से लागू होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए अब 8 से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है।
 
साहा ने कहा कि इस फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए/डीआर में 12 प्रतिशत की वृद्धि से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
 
साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है। इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे। 
ये भी पढ़ें
आरक्षण मामले में गरमाई यूपी की सियासत, सीएम योगी बोले- पहले आरक्षण फिर चुनाव