गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Threatened to bomb cinemas in Kanpur
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (22:47 IST)

कानपुर में सिनेमाघरों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

Kanpur
कानपुर (उत्‍तर प्रदेश)। कानपुर स्थित कुछ सिनेमाघरों को शुक्रवार को बम विस्फोट कर उड़ा देने की सोशल मीडिया पर धमकी पोस्ट किए जाने के बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) दीपक भूकर ने बताया कि किसी ने ट्विटर पर कानपुर के साउथ एक्स मॉल में स्थित सिनेमैक्स और कल्याणपुर के गुरुदेव पैलेस तथा मिराज समेत विभिन्न सिनेमाघरों को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी थी।

उन्होंने बताया कि इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ता सिनेमाघरों में गया और सघन तलाशी ली, लेकिन कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

सूर्यवंशी बैड-1 के नाम से बने टि्वटर अकाउंट से यह धमकी दी गई। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और कुछ मीडिया संस्थानों को टैग किया गया था। वह ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद उस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है।

भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वह ट्विटर अकाउंट बनाने और धमकीभरा ट्वीट किए जाने के लिए इस्तेमाल हुए आईपी एड्रेस को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने भेजी कोरोना वैक्सीन, ब्राजीली राष्ट्रपति ने ट्वीट की हनुमान जी की फोटो, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद