मुकेश अंबानी को धमकी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी ने मुकेश अंबानी के घर और रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पुलिस के एक दल ने दरभंगा जिले से बुधवार आधी रात को एक संदिग्ध को पकड़ा और उसे मुंबई लाया गया है।
दक्षिण मुंबई स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन कर अस्पताल और उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पिछले 50 दिनों में दूसरी बार अंबानी को इस तरह की धमकी दी गई है। आईबी की रिपोर्ट के बाद गृहमंत्रालय ने हाल ही में उन्हें सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया था।
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी (65) को पहली बार 2013 में भुगतान आधार पर सीआरपीएफ कमांडो का 'जेड' श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था। उनकी पत्नी नीता अंबानी को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta (इनपुट भाषा)