शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. There was a stir after the girl's beheaded body was found
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (16:54 IST)

युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस के लिए बिना सिर के शव की शिनाख्त करना एक चैलेंज

Police station Lisadi Gate
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। यह सिर कटी लाश चादर में बांधकर फेंकी हुई थी। जब लोगों ने लाश को देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी, वहीं पुलिस सिर को ढूंढने के लिए व हत्यारा कौन है? का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
 
शुक्रवार की सुबह लक्खीपुरा चौराहे पर सिर से अलग चादर में लिपटी हुई लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष के मध्य है। युवती ने ब्लैक कलर की पेंट और ब्लछ कलर की छींटदार टीशर्ट पहन रखी है। लक्खीपुरा में लाश को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वायरलैस करते हुए आसपास के थानों से संपर्क किया। पुलिस ने थानों से लापता युवतियों की सूचना मांगी है ताकि हुलिए के जरिये जानकारी जुटाई जा सके।
 
सिर नहीं हुआ बरामद : लाश मिले कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन युवती का पुलिस सिर बरामद नहीं कर पाई है। जिसके चलते यह रहस्य बरकरार है कि मृतका कौन है? और उसकी हत्या क्यों हुई है? पुलिस का कहना है कि सिरकटे शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवती की हत्या कहीं और की गई होगी। इसके बाद शव को यहां चौराहे पर चादर में लपेटकर फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के लिए बिना सिर के युवती की शिनाख्त करना एक चैलेंज है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक कर पाती है?
ये भी पढ़ें
बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा