शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The bride beat up the groom in the wedding ceremony
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (13:41 IST)

UP में जयमाला पर दुल्हन ने की थप्‍पड़ों की बौछार, जानिए क्‍या है मामला...

Bride
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। दरअसल, यहां जयमाला के दौरान दुल्‍हन अचानक गुस्‍सा हो गई और उसने दूल्‍हे पर थप्‍पड़ों की बौछार कर दी।

खबरों के अनुसार, यह मामला हमीरपुर जिले के ललपुरा थानां क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव है। यहां शादी समारोह में जयमाला के दौरान दुल्हन अचानक गुस्से में आ गई और उसने दूल्हे पर ताबड़तोड़ थप्‍पड़ों की बौछार कर दी और स्टेज से चली गई।

इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। बाद में पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों में समझौता करवाया और शादी फिर से शुरू हो सकी। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
युद्ध में अब होगी सीरियाई लड़ाकों की एंट्री, खतरनाक इरादों के साथ उतरेंगे यूक्रेन के खिलाफ