मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tension after idol found damaged in temple
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (15:03 IST)

Tripura: मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद तनाव, 12 घरों को आग लगाई

Tripura: मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद तनाव, 12 घरों को आग लगाई - Tension after idol found damaged in temple
अगरतला। पश्चिमी त्रिपुरा के रानीरबाजार क्षेत्र में एक मंदिर (temple) में मूर्ति क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद अज्ञात लोगों ने कम से कम 12 घरों और कुछ वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। तनाव कम करने के लिए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
 
सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अनंत दास ने बताया कि कैतुरबाड़ी में देवी काली की मूर्ति खंडित पाए जाने के बाद रविवार देर रात उपद्रवियों ने रानीर बाजार में करीब 12 घरों में आग लगा दी। आग में कुछ मोटरसाइकलें और पिकअप वाहन भी जलकर खाक हो गए। इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत की सूचना नहीं है।

 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उग्र भीड़ को देखकर लोग अपने घरों से भाग गए। दास ने कहा कि तनाव कम करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पुलिस महानिदेशक (खुफिया) अनुराग धनखड़ और पश्चिमी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने क्षेत्र का दौरा किया है।
 
उन्होंने कहा कि संपत्ति के नुकसान का आकलन पूरा होने के बाद पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करेगी। स्थिति नियंत्रण में है। टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को घटना पर चिंता व्यक्त की और सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर लिखा कि रानीबाजार कैतुरबारी इलाके में कल रात हुई घटना तथा सांप्रदायिक झड़पों की खबरें चिंताजनक संकेत हैं। मैं कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों से कानून के शासन का पालन करने की अपील करता हूं।

 
उन्होंने कहा कि जब हमारा राज्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और इतना तनाव है, तो कुछ तत्व केवल धार्मिक राजनीति कर रहे हैं। उपद्रवियों से उनकी आस्था की परवाह किए बिना सख्ती से निपटा जाना चाहिए, कानून सभी के प्रति निष्पक्ष होना चाहिए। मैं त्रिपुरा से इस कठिन समय में एकजुट होने और एक-दूसरे से झगड़ा नहीं करने का आग्रह करता हूं। त्रिपुरा में 19 अगस्त से आई विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.17 लाख लोग बेघर हो गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Tripura Flood: पीएम मोदी ने बाढ़ संकट से उबरने के लिए सीएम माणिक को दिया आश्वासन