• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Telangana Chief Minister Revanth Reddy will attend Congress rally in Madhya Pradesh
Last Updated :हैदराबाद , सोमवार, 27 जनवरी 2025 (10:37 IST)

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की रैली में होंगे शामिल

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की रैली में होंगे शामिल - Telangana Chief Minister Revanth Reddy will attend Congress rally in Madhya Pradesh
Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Samvidhaan rally: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) और उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क (Mallu Bhatti Vikramarka) सोमवार को मध्यप्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में शामिल होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनके शाम तक तेलंगाना लौट आने की संभावना है। टीपीसीसी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, कुछ मंत्री और कांग्रेस सांसद भी बैठक में भाग लेंगे।ALSO READ: ट्रंप की टैरिफ की धमकी के बाद कोलंबिया निर्वासित प्रवासियों को लेने पर राजी
 
पार्टी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करेंगी। इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित महू संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर का जन्मस्थान है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta