गुजरात से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे यहां
Gujarat Rajkot News : भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गुजरात के राजकोट जिले में 3 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। राजकोट पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की सूचना पर शुक्रवार को रंगपार में किराए के एक मकान से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि दोनों की मदद करने के आरोप में शनिवार को एक महिला को हिरासत में लिया गया। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकोट पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की सूचना पर शुक्रवार को रंगपार में किराए के एक मकान से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि दोनों की मदद करने के आरोप में शनिवार को एक महिला को हिरासत में लिया गया। एसओजी अधिकारी ने कहा, तीनों से, उनके अवैध रूप से रहने के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसओजी अधिकारी ने कहा, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। दोनों पुरुषों ने कबूल किया है कि वे बांग्लादेश से हैं और पिछले दो महीनों से यहां रह रहे थे, जबकि महिला ने दावा किया है कि वह दो साल पहले यहां आई और इससे पहले 6-7 साल तक मुंबई में रही थीं।
अधिकारी ने बताया कि इन तीनों की पहचान बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सोहेल हुसैन याकुताली (30), रिपन हुसैन अमीरुलइस्लाम (28) और हीना खुर्शीद (34) के रूप में हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour