• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSP leader shot dead in Ambala, Haryana
Last Updated :अंबाला , शनिवार, 25 जनवरी 2025 (12:45 IST)

हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश जारी

हमले के बाद हरबिलास और पुनीत को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया, जहां हरबिलास ने देर रात दम तोड़ लिया।

हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश जारी - BSP leader shot dead in Ambala, Haryana
Murder of BSP leader: हरियाणा (Haryana) में अंबाला के नारायणगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक नेता की सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर (shot dead) हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि शुक्रवार शाम जब बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा अपने दोस्तों- पुनीत और गुगल के साथ अपनी कार में थे, तब उन पर हमला हुआ था। इस हमले में पुनीत को भी गोली लगी।ALSO READ: Pakistan के पंजाब प्रांत में 3 हिन्दू युवकों का अपहरण, दी हत्या करने की धमकी
 
पीजीआईएमईआर ले जाने के बाद दम तोड़ा : पुलिस के अनुसार हमले के बाद हरबिलास और पुनीत को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया, जहां हरबिलास ने देर रात दम तोड़ लिया। पुनीत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।ALSO READ: हाथरस में 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या, माता पिता पर भी जानलेवा हमला
 
धरपकड़ के लिए एक पुलिस दल का गठन : नारायणगढ़ थाने के प्रभारी ललित कुमार जांच शुरू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अंबाला के पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया ने बताया कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया है। अंबाला के बसपा नेताओं ने मांग की है कि पुलिस को आरोपियों को यथाशीघ्र पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। हरबिलास ने नारायणगढ़ से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे जीत नहीं पाए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta