गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 Hindu youths kidnapped in Pakistan's Punjab province
Last Updated :लाहौर , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (16:47 IST)

Pakistan के पंजाब प्रांत में 3 हिन्दू युवकों का अपहरण, दी हत्या करने की धमकी

Pakistan के पंजाब प्रांत में 3 हिन्दू युवकों का अपहरण, दी हत्या करने की धमकी - 3 Hindu youths kidnapped in Pakistan's Punjab province
3 Hindu youths kidnapped in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने 3 हिन्दुओं का अपहरण (kidnapp) कर लिया है। अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे अन्यथा वे अपहृत लोगों की हत्या कर देंगे। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार जब 3 हिन्दू युवक (शमन, शमीर और साजन) भोंग में चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू) के पास मौजूद थे, तब 5 सशस्त्र डकैत उन्हें अगवा कर कच्चा (नदी क्षेत्र) क्षेत्र में ले गए।ALSO READ: पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते थे मनमोहन सिंह, ब्रिटेन के पीएम से क्यों कही थी यह बात
 
कोराई परिवार के 10 सदस्यों को रिहा करने की मांग : बाद में इन डकैतों के सरगना आशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश जारी किया और अहमदपुर लामा थाने के पुलिस अधिकारी राणा रमजान को चेतावनी दी कि वह कोराई परिवार के 10 सदस्यों को रिहा कर दें, वरना वे (डकैत) न केवल अपहृत हिन्दू युवकों की हत्या कर देंगे बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे। वीडियो में जंजीर में बंधे नजर आ रहे हिन्दू युवक प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं।ALSO READ: मिसाइल प्रोग्राम प्रतिबंधों से अमेरिका और पाकिस्तान में तनाव
 
पिछले साल रहीम यार खान जिले के कच्चा क्षेत्र में डकैतों द्वारा 2 पुलिस वाहनों पर किए गए हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गए थे और 7 घायल हो गए थे। दक्षिणी पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत के मैदानों के कच्चा क्षेत्र में डकैतों का इतना दबदबा है कि कई अभियानों के बाद भी पंजाब पुलिस क्षेत्र से उन्हें खदेड़ नहीं पाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta