गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Body of Israeli hostage recovered in Gaza
Last Updated :यरुशलम , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (11:58 IST)

गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, बराबर में मिला शव बेटे का होने की आशंका

गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, बराबर में मिला शव बेटे का होने की आशंका - Body of Israeli hostage recovered in Gaza
Body of Israeli hostage recovered: इजराइली सैनिकों (The Israeli soldiers) ने दक्षिण गाजा में एक भूमिगत सुरंग से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना यह पता लगा रही है कि उसके पास मिला दूसरा शव कहीं उसके बेटे का तो नहीं है? इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच संघर्ष विराम समझौते को लेकर बातचीत के बीच यूसुफ अलजायदनी का शव मिला है। 
 
समझौता होने से गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई हो सकती है जबकि युद्ध पर विराम लग सकता है। इजराइल ने 100 में से कई बंधकों को मृत घोषित कर दिया है, हालांकि उसे लगता है कि लगभग आधे बंधक जीवित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बुधवार को शव मिलने से कुछ समय पहले तक यूसुफ और उनका बेटा हमजा अलजायदनी जिंदा रहे होंगे।ALSO READ: MP के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में 4 शव मिले, हत्या का संदेह
 
इजराइल पर समझौते को लेकर आगे बढ़ने का दबाव बना : अलजायदनी की मौत से इजराइल पर समझौते को लेकर आगे बढ़ने का दबाव बन गया है। अलजायदनी और उनके 3 बच्चे उन 250 बंधकों में शामिल थे जिन्हें हमास के चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल में घुसकर बंधक बना लिया था। हमास के हमले में 1,200 लोगों की मौत हुई थी।ALSO READ: उधमपुर में मिले 2 पुलिसकर्मियों के शव, शरीर पर गोलियों के निशान
 
बंधकों के रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह 'होस्टाज फैमिलीज फोरम' ने कहा कि 19 बच्चों के पिता अलजायदनी ने 17 साल तक किबुत्ज होलिट के डेयरी फार्म में काम किया। अलजायदनी के किशोर बच्चों बिलाल और आयशा को नवंबर 2023 में 1 सप्ताह के युद्धविराम समझौते के तहत लगभग 100 बंधकों के साथ रिहा किया गया था।
 
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि इजराइल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते के 'बहुत करीब' पहुंच गए हैं। ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस महीने के अंत में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को सत्ता सौंपने से पहले समझौता हो सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अलजायदनी की मौत की खबर पर दु:ख व्यक्त किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta