गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fire in loss angeles forest, 28000 houses in danger
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (09:58 IST)

लॉस एंजिलिस के जंगलों में भीषण आग, 28 हजार घरों को खतरा, 70 हजार लोगों को निकाला

loss angeles fire
fire in loss angeles forest : अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग तेज हवाओं की वजह से पूरी तरह बेकाबू हो गई। भीषण आग की वजह से हॉलीवुड के कई सितारों के बंगले जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि आग की वजह से 28 हजार घर खतरे में हैं। 70 हजार लोगों को मकान खालीकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि आग मंगलवार शाम लास एंजिलिस के उत्तर-पूर्व में स्थित एक प्रकृति संरक्षण क्षेत्र के पास आग लगी। देखते ही देखते इसने भयावह रूप ले लिया और 2,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई।

बुधवार को लास एंजेलिस काउंटी में लगभग 1,88,000 घरों बिजली गुल रही। हवा की रफ्तार भी बढ़कर 129 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। हजारों लोग घर और गाड़ियां छोड़कर पैदल ही भाग गए।

आग पर काबू पाने के लिए 2 हजार से ज्यादा फायर फाइटर्स तैनात किए गए हैं। 50 से ज्यादा हैलीकॉप्टर्स की मदद से आग पर पानी और कैमिकल डाला जा रहा है।

हॉलीवुड सितारों के घर जलकर नष्ट : आग की वजह से जेम्स वुड्स, जेमी ली कर्टिस, मार्क हमिल, मैंडी मूर जैसे हॉलीवुड सितारों के घर जलकर नष्ट हो गए।  उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस का बंगला भी डेंजर जोन में हैं। प्रशासन ने लोगों से इस इलाके को खाली करने को कहा है।
 
अभिनेता जेम्स वुड्स ने अपने घर के पास एक पहाड़ी पर झाड़ियों और ताड़ के पेड़ों के बीच जलती हुई आग की लपटों का फुटेज पोस्ट किया। एक्स पर पोस्ट एक छोटे वीडियो में उन्होंने बताया कि वे अपने ड्राइववे में खड़े हैं, निकासी के लिए तैयार हो रहे हैं।
बाइडन ने रद्द की इटली की यात्रा : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के जंगलों में विनाशकारी आग लगने के बाद जवाबी कार्रवाई की निगरानी करने के लिए इटली और वेटिकन की यात्रा अंतिम समय पर रद्द कर दी। यह राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की अंतिम विदेश यात्री थी और वह दौरे पर रवाना होने ही वाले थे। बाइडन बुधवार को जन्मे अपने पड़पोते को देखने लॉस एंजिलिस गए थे, वहां से वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से आग से संबंधित घटना की जानकारी ली।
edited by : Nrapendra Gupta