शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tejashwi Yadav's statement regarding seat distribution in Bihar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 मार्च 2024 (18:25 IST)

Bihar में सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव बोले, दो-तीन दिन में सब तय हो जाएगा...

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav's statement regarding seat distribution in Bihar : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के सहयोगियों के बीच बिहार के लिए सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में इस पर मुहर लग जाएगी।
रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ (INDIA) द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेने के बाद यहां आए राजद नेता ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों को सुलझा लिया गया है और केवल एक या दो सीटों पर मुद्दे बचे हैं।
 
एक-दो सीटों को लेकर कुछ मुद्दे हैं : यादव ने बताया, दो-तीन दिन में सबकुछ तय हो जाएगा। यह अंतिम चरण में है। एक-दो सीटों को लेकर कुछ मुद्दे हैं, लेकिन सबकुछ सुलझा लिया जाएगा। राजद, कांग्रेस, वामपंथी दल और कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं।
पर्चा लीक जैसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पर्चा लीक मामले को लेकर राज्य की भाजपा-जद(यू) सरकार पर भी निशाना साधा। राजद नेता ने पूछा, क्या कारण है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पर्चा लीक जैसी घटनाएं होने लगीं? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी?
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 के कथित प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग जिले से लगभग 300 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्या नूपुर शर्मा होंगी रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार?