रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tej pratap yadav has high fever
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (23:15 IST)

तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, लालू पुत्र को सांस लेने में दिक्कत

तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, लालू पुत्र को सांस लेने में दिक्कत - tej pratap yadav has high fever
पटना। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप को तेज बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत आ रही है। 
 
बड़े भाई तेजप्रताप के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने के बाद तेजस्वी यादव उनके आवास पर पहुंचे। इस बीच, डॉक्टरों की टीम भी बुला ली गई और उनका उपचार भी शुरू हो गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूसरी ओर, तेजस्वी मीडिया से बात किए बगैर ही बाहर निकल गए। 
 
जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का उन पर असर हुआ है। इसके चलते तेजप्रताप को बदनदर्द और बुखार है। उल्लेखनीय है कि 30 जून को तेजप्रताप और तेजस्वी ने स्पूतनिक वी वैक्सीन लगवाई थी। 
 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात में हिंसक प्रदर्शन के बाद भीड़ पर हत्या का मामला दर्ज