• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar flood : 2 sick children on father shoulder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (11:16 IST)

बिहार में बाढ़ का कहर, 2 बीमार बच्चों को कंधे पर बैठाकर पानी में चला भगत मांझी

बिहार में बाढ़ का कहर, 2 बीमार बच्चों को कंधे पर बैठाकर पानी में चला भगत मांझी - Bihar flood : 2 sick children on father shoulder
पटना। बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के चंपारण, गोपालगंज आदि जिलों में सड़कें नदी बन गई है। इस बीच गोपालगंज के मंगुरहा के 45 वर्षीय भगत मांझी को अपने 2 बीमार बच्चे को कंधे पर बैठाकर पैदल ही कई किलोमीटर पानी में चलना पड़ा।
 
मांझी 8 किलोमीटर दूर तक अपने बच्चों को कंधे पर बैठाकर चलता रहा वहीं उसकी पत्नी भी पानी के तेज बहाव में नवजात को हाथ में लेकर चलती रही। थोड़ा भी पैर फिसलता तो परिवार की जान पर बन आती।
 
ये भी पढ़ें
असम के सीएम बोले, अगर आरोपी भागे तो एनकाउंटर सही