शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tej pratap yadav claims he experienced miracle of sai baba found bhabboot in office
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (00:24 IST)

साईंबाबा का लालू के बेटे पर चमत्कार ! तेज प्रताप का दावा, टीवी देखने के बाद टेबल पर मिला प्रसाद

tej pratap yadav
पटना। बिहार सरकार में मंत्री और राष्ट्रीय पटना। जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में वे पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक को बीच में ही छोड़ने की वजह से चर्चा में आए थे। इस बार उन्होंने अपने साथ हुए चमत्कार के बारे में बताया।

तेजप्रताप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेजप्रताप ने दावा किया है कि उन्होंने कल (बुधवार) शिरडी के साईं बाबा की उदी (भभूति) के लिए कामना की थी और आज वह उनके ऑफिस के टेबल पर रखी मिली है। 
 
तेजप्रताप ने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा चमत्कार नहीं देखा। उन्होंने कहा कि चमत्कार देखने के बाद यह साफ हो गया है कि शिरडी के साईं बाबा वास्तव में भगवान हैं। तेजप्रताप ने कहा, कल हम उनका सीरियल देख रहे थे। सीरियल में बताया गया है कि शिरडी के साईं बाबा ने किस तरह से अपने भभूति से कई भक्तों की परेशानियों को दूर किया। हमने भी बाबा को याद किया, कहा कि ये चमत्कार होता है या नहीं। हमने उन्हें दिल से याद किया। उनका ध्यान लगाया।

हमने कहा कि बाबा आप हमें भभूति दीजिए। तेजप्रताप कहते हैं कि बाबा के उदी का बहुत महत्व है। उसको लगाने से बीमारियां ठीक हो जाती हैं और चमत्कार देखिए कि कल हमने बाबा को याद किया और आज उदी हमारे पास आ गया। हमारे परिवार पर बाबा का बहुत आशीर्वाद है।

जब तक प्राण रहेगा हम उनके चमत्कारों को लोगों के बीच पहुंचाने का काम करते रहेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि हम जैसे ही अपने कैबिन में आए और देखे कि बाबा की दो उदी टेबल पर रखी हुई है। मुझे ये देखकर लगा कि मेरे साथ चमत्कार हो गया। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
आंबेडकर राजनीति में विरासत को स्वीकार नहीं करते, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले शशि थरूर का बड़ा बयान