सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tamil Nadu Health Minister’s bull dies during jallikkattu
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (15:48 IST)

जलीकट्टू में बैल की दर्दनाक मौत

जलीकट्टू में बैल की दर्दनाक मौत - Tamil Nadu Health Minister’s bull dies during jallikkattu
पुडुकोट्टई। तमिलनाडु में जलीकट्टू के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक बैल की जान चली गई। कोम्बन नाम का यह ताकतवर बैल, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर का था। जलीकट्टू के दौरान बैल, खंभे से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
 
घटना रविवार की है, जब जलीकट्टू के दौरान कोम्बन, वाडि वसाल (जलीकट्टू के दौरान बैलों के बाहर निकलने के लिए बने रास्ते) से बाहर कूदा और खंभे से टकरा गया। मौके पर पहुंची टीम ने कोम्बन को बचाने की पूरी कोशिश की पर खंभे से सिर टकराने के कारण ब्रेन हैमरेज के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। 
 
टक्कर इतनी तेज थी कि इसके तुरंत बाद कोम्बन के मस्तिष्क में रक्तस्राव होने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कोम्बन ताकतवार बैलों में से एक था और इससे पहले कई प्रतियोगिताओं में उसने जीत हासिल की थी। 
 
उसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी ट्रेनर उसे अपने काबू में नहीं कर पाता था। घटना के बाद बैल को मंत्री के पैतृक गांव इल्लूपुर ले जाया गया और उसे दफना दिया गया।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब जियोफोन पर मिलेगी फेसबुक सुविधा...