सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Syed Mushtaq Ali T20 Trophy, Bengal, Tamil Nadu
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जनवरी 2018 (21:37 IST)

मुश्ताक अली ट्रॉफी : बंगाल की तमिलनाडु पर आसान जीत

मुश्ताक अली ट्रॉफी : बंगाल की तमिलनाडु पर आसान जीत - Syed Mushtaq Ali T20 Trophy, Bengal, Tamil Nadu
कोलकाता। कनिष्क सेठ की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और सुदीप चटर्जी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी मैच में बुधवार को यहां तमिलनाडु को 22 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराया।
 
 
सेठ ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सयान घोष और आमिर गनी ने दो-दो विकेट हासिल किए, जिससे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तमिलनाडु की टीम नौ विकेट पर 129 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से एस अनिरुद्ध ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। 
 
बंगाल ने 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुदीप चटर्जी ने नाबाद 51 और ऋत्विक चटर्जी ने 44 रन बनाए। 
 
बंगाल की यह चार मैचों में दूसरी जीत है लेकिन वह और तमिलनाडु फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। तमिलनाडु के तीन मैचों में चार अंक हैं। ग्रुप बी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच कल होने वाला मैच निर्णायक होगा। (भाषा)