गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina, Fifties, Syed Mushtaq Ali Trophy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (22:12 IST)

मुश्ताक अली ट्रॉफी : सुरेश रैना के अर्धशतक के बावजूद उत्तर प्रदेश को मिली हार

Suresh Raina
कोलकाता। पिछले मैच में तूफानी शतक जड़ उत्तर प्रदेश को जीत दिलाने वाले कप्तान सुरेश रैना ने तमिलनाडु के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप 'बी' मैच में मंगलवार को अर्धशतक बनाया लेकिन इस बार उनकी टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


रैना ने 41 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। शिवम चौधरी ने 38 और अक्षदीप नाथ ने नाबाद 38 रन बनाए। उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। तमिलनाडु ने संजय यादव की 32 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों से सजी 52 रन की पारी से 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

उत्तर प्रदेश की दो मैचों में यह पहली हार है जबकि तमिलनाडु की इतने ही मैचों में यह पहली जीत है। तमिलनाडु ग्रुप बी में चौथे नंबर पर और यूपी दूसरे नंबर पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'अति आत्मविश्वास' के कारण विनेश फोगाट को मिली हार