गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina Cricket Instagram
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2018 (12:38 IST)

क्रिकेट से दूर सुरेश रैना इन दिनों कर रहे हैं ये काम

क्रिकेट से दूर सुरेश रैना इन दिनों कर रहे हैं ये काम - Suresh Raina Cricket Instagram
सुरेश रैना इन दिनों क्रिकेट के मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं। रैना के प्रशंसक चाहते हैं कि वे क्रिकेट में जल्द वापसी करें। लेकिन रैना इन दिनों अपने नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। रैना इन दिनों अपनी गायकी में व्यस्त चल रहे है।
 
हाल ही में रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे गाना गाते हुए नजर आ रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों को दो घंटे के अंदर 212,778 लोग देख चुके है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है।

इस वीडियों में रैना सपनों के ननिहाल गाना गाते नजर आ रहा है। इस वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका भी नजर आ रही है। उनके इस गाने को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी रैना ने एक गाना 'तू मिली सब मिला और क्या मांगू' गाया था। उनके इस गाने को भी खूब तारीफ मिली थी। 
ये भी पढ़ें
केपटाउन टेस्ट में भारत को 208 रनों का लक्ष्य