शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-South Africa Cape Town Test
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2018 (21:10 IST)

भारत पहला टेस्ट मैच 72 रन से हारा, पूरी टीम 135 पर ढेर

भारत पहला टेस्ट मैच 72 रन से हारा, पूरी टीम 135 पर ढेर - India-South Africa Cape Town Test
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रन से हरा दिया। मैच का फैसला खेल के चौथे दिन चायकाल के बाद ही हो गया। भारत को मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 42.4 ओवर में 135 रनों पर ही सिमट गई। 42 रन देकर 6 विकेट झटकने वाले वर्नोन फिलैंडर को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। इससे पहले भारत ने अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दी थी लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को यह शर्मनाक हार का कड़वा घूट पीना पड़ा।

भारत की पूरी पारी 42.4 ओवर में 135 पर आउट
दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 72 रनों से जीता
भारत ने आठवां विकेट अश्विन (37), नौंवा मोहम्मद शमी (4) और दसवां बुमराह (0) का खोया
 
* 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 103 रन
* रविचंद्रन अश्विन 16 और भुवनेश्वर कुमार 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं
* अश्विन ने विदेशी जमीन पर दो बार सैकड़े जमाए हैं लिहाजा उनसे काफी उम्मीदें हैं
 
भारत ने सातवां विकेट रिद्धिमान साहा (8) का गंवाया (29 ओवर 82 रन) 
भारत ने छठा विकेट हार्दिक पांड्‍या का गंवाया (24.1 ओवर 77 रन) 
भारत ने पांचवा विकेट ‍रोहित शर्मा (1) का गंवाया (23.2 ओवर 76 रन) 
भारत ने चौथा विकेट विराट कोहली (28) का गंवाया (21.4 ओवर में 71 रन)
 
भारत ने चौथा विकेट गंवाया...विराट कोहली आउट 
* विराट कोहली वर्नोन फिलैंडर की गेंद पर पगबाधा आउट
* विराट ने 28 रनों का योगदान दिया 
* 21.4 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 71 रन
* रोहित शर्मा का साथ निभाने के लिए विकेटकीपर साहा मैदान पर पहुंचे हैं
 
* भारत का स्कोर 12.2 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 39 रन
* पुजारा 4 रन बनाकर आउट
* भारत का तीसरा विकेट गिरा

* भारत का स्कोर 8.5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन
* विजय 13 रन बनाकर आउट
* भारत को लगा दूसरा झटका 

* भारत का स्कोर 7.5 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 30 रन
* शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट
* भारत का पहला विकेट गिरा
 
पहले टेस्ट का तीसरा दिन वर्षा के कारण धुल गया था और चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 65 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका के शेष आठ विकेट मात्र 65 रन जोड़कर गिर गए। पदार्पण टेस्ट खेल रहे बुमराह ने 11.2 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट, शमी ने 12 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट, भुवनेश्वर ने 11 ओवर में 33 रन पर दो विकेट और पांड्या ने छह ओवर में 27 रन पर दो विकेट हासिल किए। 

बुमराह ने एबी डीविलियर्स को भुवनेश्वर के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 41.2 ओवर  में 130 रन पर समेट दी। डीविलियर्स ने 107 मिनट क्रीज पर रहकर 50 गेंदों का सामना किया और 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। 
 
किसी को उम्मीद नहीं थी कि दक्षिण अफ्रीका का दूसरी पारी में ऐसा पतन हो जाएगा। तीसरे दिन का खेल धुलने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज चौथे दिन मेजबान टीम पर कहर बनकर टूटे और देखते देखते दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही सत्र में 130 रन पर धराशायी हो गई। दक्षिण अफ्रीका टीम के सिमटते ही चौथे दिन का लंच हो गया। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने सुबह जब खेलना शुरू किया तो नाइट वॉचमैन कैगिसो रबाड़ा दो और हाशिम अमला चार रन पर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट 66 के स्कोर पर गंवाया। शमी ने अमला (4) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी ने इसके बाद रबाड़ा (5) को भी कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया और मेजबान टीम को चौथा झटका दे डाला।

अमला और रबादा के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक के बाद एक पैवेलियन लौटते रहे। कप्तान फाफ डू प्लेसिस खाता खोले बिना बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। क्विंटन डीकॉक का भी यही हाल हुआ। कॉक ने आठ रन बनाए और बुमराह की गेंद पर साहा को कैच दे बैठे। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने अपने 92 रन तक आते आते अपने छह बल्लेबाजों को गंवा दिया और निचले क्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। वर्नोन फिलेंडर 17 मिनट तक क्रीज पर गुजारने के बाद 10 गेंदों में बिना कोई रन बनाए शमी की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। फिलेंडर का विकेट 95 के स्कोर पर गिरा।

केशव महाराज (15) ने डीविलियर्स के साथ आठवें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की, लेकिन भुवनेश्वर ने महाराज को साहा के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत कर गिरा दिया।  महाराज ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। भुवी ने मॉर्ने मोर्कल (2) को साहा के हाथों लपकवाया। इसके बाद बुमराह ने डीविलियर्स को भुवनेश्वर के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम की पारी को 130 रन समेट दिया। 
ये भी पढ़ें
बल्लेबाजों के समर्पण से भारत की शर्मनाक हार