शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa Test cricket match
Written By
Last Updated :केपटाउन , शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (17:44 IST)

भुवनेश्वर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका को झटके

भुवनेश्वर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका को झटके - India South Africa Test cricket match
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और पहले ही ओवर में डीन एगर को भुवनेश्वर ने पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद भुवनेश्वर ने एडेन मार्करम (5/ को भी जल्द ही आउट करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7/2 कर दिया। भुवनेश्वर यहीं नहीं रुके बल्कि कुछ ही देर बाद उन्होंने हाशिम आमला (3) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 12/3 था और यहां से कप्तान फाफ डु फ्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने कमान संभाली और चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी निभाई। एबी डिविलियर्स (65) और डु फ्लेसिस (62) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज चायकाल के पहले ही पैवेलियन लौट गए। बुमराह ने डिविलियर्स को आउट किया, जबकि डु फ्लेसिस का विकेट पांड्या के खाते में गया।  


भारतीय टीम ने इस मैच के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को अंतिम ग्यारह में जगह दी है, जबकि स्पिन गेंदबाजी विभाग रवीचंद्र अश्विन के जिम्मे है। मैच से जुड़ी हर जानकारी... 
* दक्षिण अफ्रीका 164/5
* लंच के बाद डिविलियर्स और डु फ्लेसिस आउट। 
* लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन
* डीविलियर्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 96/3
* दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। 
* डुप्लेसिस और एबी डीविलयर्स ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला।
* भुवनेश्वर ने दिया दक्षिण अफ्रीका को दिया तीसरा झटका, अमला आउट।
* भुवनेश्वर ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 7 रन।
* दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट भी गिरा, एडन मार्करम 5 रन बनाकर आउट।
* भारतीय टीम को पहली सफलता के लिए अधिक इंतज़ार नहीं करना पड़ा और भुवनेशवर कुमार ने पारी के पहले ही ओवर में डीन एगर को आउट कर दिया।
* पिच का अच्छी खासी घास है और इसी वजह से भारतीय टीम ने तेज़ गेंदबाजों को जगह दी है।
* दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने मोरने मारकेल, के रबाडा और डेल स्टेान और विरनोन फिलेंहर को अंतिम ग्यारह में जगह दी है। 
 
ये भी पढ़ें
भुवी ने झकझोरा शीर्ष क्रम, डिविलियर्स ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को वापसी