चाहर के 'पंजे' से राजस्थान ने कर्नाटक को पीटा
कोलकाता। ओपनर अंकित लांबा (58) के शानदार अर्धशतक और दीपक चाहर (15 रन पर पांच विकेट) से राजस्थान ने कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप 'ए' मुकाबले में मंगलवार को 22 रन से पीट दिया।
राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए, जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम पूरे 20 ओवर में 138 रन पर लुढ़क गई। कर्नाटक ने अपने छह विकेट को मात्र 30 रन तक गंवा दिया जिनमें से चार विकेट चाहर ने झटके।
अनिरूद्ध जोशी ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 45 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका। दीपक चाहर ने चार ओवर की घातक गेंदबाजी में मात्र 15 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। चंद्रपाल सिंह ने 31 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले राजस्थान की पारी में अंकित लांबा ने 58, आदित्य गढ़वाल ने 31 और सलमान खान ने 20 रन बनाए। राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि कर्नाटक को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)