सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Hockey Team, Invitational Hockey Tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (21:09 IST)

अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड से खेलेगा भारत

अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड से खेलेगा भारत - Indian Hockey Team, Invitational Hockey Tournament
हैमिल्टन। भारतीय पुरुष हॉकी टीम पिछले मुकाबले में बेल्जियम से हारने के बाद चार राष्ट्रों के इन्विटेशनल टूर्नामेंट के दूसरे चरण मुकाबले में बुधवार को मेज़बान न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने के लिए उतरेगी।


गालाघेर हॉकी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने मेज़बान टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चुनौती रहेगी। भारत ने पहले चरण में जापान के खिलाफ 6-0 से पहला मैच जीता था लेकिन दूसरा मैच बेल्जियम से 0-2 से हार गई थी। उसने फिर मेज़बान न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया जिसकी बदौलत मनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया को फाइनल में प्रवेश मिल गया।

भारत ने कुल नौ गोल के साथ पूल में शीर्ष स्थान बनाया था, जबकि बेल्जियम ने 10 गोल किए लेकिन छह खाए जिससे वह उससे पीछे रही। मुख्य कोच शुअर्ड मरीने ने टीम की पहले चरण में प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा हमारी टीम में चार खिलाड़ियों ने पदार्पण किया है और गोल भी किए। हम बेल्जियम के खिलाफ भी जीत के करीब पहुंचे जिससे हमारा मनोबल बढ़ा है।

टीम को हालांकि अपने पहले चरण के फाइनल मैच में बेल्जियम से 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन मरीने मानते हैं कि इससे टीम को अपनी गलतियां सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा बेल्जियम दुनिया की बेहतरीन टीम है और वह यहां अपनी मजबूत टीम के साथ उतरी है।

लेकिन हमारे युवाओं ने तीसरी रैंक टीम को हराने का भरोसा पाया है। मुख्य कोच ने कहा कि टीम को अपने हाथ आए मौकों को भुनाना होगा नहीं तो वह जीतने से चूक सकती है। उन्होंने कहा मेरे लिए सबसे अहम गोल के आए मौकों को भुनाना है। हमने मैच में कई मौके बनाए लेकिन हम उतने गोल नहीं कर सके।

इस बीच मनप्रीत ने भी भरोसा जताया कि टीम हैमिल्टन में पिछली गलतियों को नहीं दोहराएगी। उन्होंने कहा बेल्जियम के खिलाफ हमने अच्छा खेल दिखाया और हमारा उससे मनोबल बढ़ा है। लेकिन यदि हमारे युवा खिलाड़ी उनके खिलाफ जीतेंगे तो हमारा आत्मविश्वास और मजबूत होगा। हमें अगले मैचों में यह सुनिश्चित करना होगा कि हम गलतियां न करें।

25 वर्षीय कप्तान ने साथ ही माना कि ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलने से एफआईएच चैंपियंस ट्राफी और हॉकी विश्वकप में उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम अगले मैचों में हर हाल में गोल के मौकों को भुनाने का प्रयास करेगी। भारत 24 जनवरी को दूसरे चरण के पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुश्ताक अली ट्रॉफी : सुरेश रैना के अर्धशतक के बावजूद उत्तर प्रदेश को मिली हार