गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, leg spinner Rahul Chahar, fast bowler Deepak Chahar
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (19:53 IST)

चहर भाइयों में उलझ गई बीसीसीआई

चहर भाइयों में उलझ गई बीसीसीआई - BCCI, leg spinner Rahul Chahar, fast bowler Deepak Chahar
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चहर नाम में उलझते हुए राजस्थान के लेग स्पिनर राहुल चहर की जगह तेज गेंदबाज दीपक चहर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में शामिल कर लिया। हालांकि बाद में बोर्ड को अपनी गलती का अहसास हो गया।
         
बीसीसीआई ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में दीपक का नाम शामिल था, लेकिन टीम में जगह बनाने के लिए उनका प्रदर्शन सराहनीय नहीं था और इस पर सवाल भी खड़े किए गए थे। 
       
बाद में पता चला कि चयनकर्ता राहुल को टीम में चुनना चाहते थे। राहुल इस समय भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी हैं और हाल में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि चहर नाम को लेकर गलतफहमी हुई थी जिस कारण दीपक का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में शामिल किया गया। 
         
बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पूर्व होने वाले अभ्यास मैच के लिए गलती से दीपक के नाम का जिक्र किया गया। राहुल चहर टीम का हिस्सा होंगे जो मुंबई के सीसीआई में दो मैच खेलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका