शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, State units, Rs 75 crores
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (22:39 IST)

बीसीसीआई राज्य इकाइयों को देगा 75 करोड़ रुपए

बीसीसीआई राज्य इकाइयों को देगा 75 करोड़ रुपए - BCCI, State units, Rs 75 crores
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज बीसीसीआई की विभिन्न राज्य इकाईयों में  75 करोड़ रूपए का धन वितरित करने का फैसला किया। इनमें वे राज्य संघ भी शामिल हैं, जो  इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कर रहे हैं।
 
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई ने आज सभी राज्य इकाईयों को 75 करोड़  रुपए वितरित करने का फैसला किया।  
 
उन्होंने कहा, सीओए ने विभिन्न इकाईयों को यह धन देने का फैसला किया। इनमें वे राज्य  संघ भी शामिल हैं, जो इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर रहे हैं। यह फैसला  सीओए की आज मुंबई में हुई बैठक में किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युजवेंद्र चहल ने ढूंढी मैक्सवेल की कमजोरी