शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Akshar Patel
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (13:00 IST)

अक्षर पटेल की टीम में वापसी, जडेजा बाहर

अक्षर पटेल की टीम में वापसी, जडेजा बाहर - Akshar Patel
इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 वनडे के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शनिवार  को रवीन्द्र जडेजा को बाहर करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में शामिल  कर लिया। चेन्नई में सीरीज की शुरुआत से पहले ही पटेल के टखने में चोट लग गई थी।  इसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह जडेजा को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी थी।
 
इंदौर एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 5 विकट से जीत हासिल कर भारत ने शनिवार को सीरीज  भी अपने नाम कर ली। चौथा वनडे बेंगलुरु में 28 सितंबर को खेला जाएगा। 1 अक्टूबर को  5वें एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में दोनों टीमें नागपुर में भिड़ेंगी।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव,  अजिंक्य रहाणे, महेन्द्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत  बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड की भारत दौरे के लिए टीम घोषित, नीशाम को जगह नहीं