1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia ODI series, Indian cricket team
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (00:18 IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंचीं कोलकाता

कोलकाता। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 21 सितंबर को यहां ईडन गार्डन मैदान पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए भारी बारिश के बीच सोमवार दोपहर कोलकाता पहुंच गई।  
                 
यहां डमडम हवाई अड्डा पहुंचने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी भारी बारिश के बीच सीधे सपोर्ट स्टाफ और मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ होटल पहुंची। शहर में पिछले कुछ दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है। 
                
कोलकाता में भारतीय टीम के लिए कोई अभ्यास सत्र नहीं रखा गया था और टीम आज के दिन सिर्फ आराम करेगी। बारिश को देखते हुए ईडन गार्डन मैदान के ग्राउंडसमैन ने पूरे मैदान को कवर से ढंक दिया है। 
               
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को वर्षा बाधित पहले वनडे में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच यहां ईडन गार्डन मैदान पर 21 सितंबर को खेला जाएगा। (वार्ता)       
 
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ ने जीती बास्केटबॉल प्रतियोगिता