• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly, Virender Sehwag, BCCI
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (23:14 IST)

सहवाग ने की ‘मूर्खतापूर्ण’ बात : गांगुली

सहवाग ने की ‘मूर्खतापूर्ण’ बात : गांगुली - Sourav Ganguly, Virender Sehwag, BCCI
कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की उस टिप्पणी को आज ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बोर्ड में ‘सेटिंग’ की कमी के कारण वे टीम के मुख्य कोच नहीं बन सके।
 
कोच का चयन करने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में गांगुली भी शामिल थे। इसी समिति ने रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच चुना। सहवाग ने कल एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में दावा किया था कि बीसीसीआई में शामिल अधिकारियों का संरक्षण नहीं मिलने के कारण वह भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने से चूक गए और दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों के एक वर्ग पर भी पद के लिए आवेदन करने के दौरान गुमराह करने का आरोप लगाया था।
 
गांगुली ने इस मुद्दे पर ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया। इस मौके पर गांगुली ने उम्मीद जतायी कि दुर्गा पूजा के बावजूद 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान दर्शकों से भरा होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
केंद्रीय विद्यालय में स्पोर्ट्स मीट का रोमांच