गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami, Bengal-Chhattisgarh match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (18:11 IST)

शमी का छक्का, बंगाल पारी और 160 रन से जीता

शमी का छक्का, बंगाल पारी और 160 रन से जीता - Mohammad Shami, Bengal-Chhattisgarh match
रायपुर। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (61 रन पर छह विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने फॉलोआन की शर्मिंदगी झेल रही छत्तीसगढ़ को यहां ग्रुप डी मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को पारी और 160 रन से पराजित कर दिया। बंगाल को इस जीत से बोनस सहित सात अंक मिले। 
      
बंगाल ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 529 रन बनाने के बाद छत्तीसगढ़ को उसकी पहली पारी में 110 रन पर लुढ़का दिया था। इसके बाद फॉलोआन का सामना कर रही छत्तीसगढ़ को उसकी दूसरी पारी में शमी और अशोक डिंडा ने टीम के अकेले नौ विकेट निकालकर 81.4 ओवर में 259 रन पर समेट दिया।  
      
छत्तीसगढ़ की ओर से अभिमन्यु चौहान ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 115 रन बनाकर टीम को पांच विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया था, लेकिन मैच के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ ने अपने बाकी पांच विकेट 26 रन जोड़कर गंवा दिए। छत्तीसगढ़ की पहली पारी में सात विकेट और दूसरी पारी में 26 रन पर तीन विकेट लेने वाले डिंडा को उनके मैच में 10 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीसंत को झटका, बरकरार रहेगा आजीवन प्रति‍बंध