गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. UP wins
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (15:13 IST)

रैना, उमंग ने दिलाई यूपी को जीत

रैना, उमंग ने दिलाई यूपी को जीत - UP wins
कोलकाता। कप्तान सुरेश रैना (56) और उमंग शर्मा (95) के अर्धशतकों से उत्तर प्रदेश ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली सुपर लीग ग्रुप बी मैच में पटरी पर लौटकर बड़ौदा को सात विकेट से पराजित कर दिया। इसी के साथ टीम ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। 
 
यूपी ने टॉस जीतकर पहले बड़ौदा को बल्लेबाज़ी का मौका दिया जिसने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूपी ने 18.4 ओवर में ही ताबड़तोड़ खेल की बदौलत तीन विकेट पर 195 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। यूपी की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है। 
 
तमिलनाडु से एक दिन पहले ही पांच विकेट से हार झेलने वाली यूपी ने जीत की पटरी पर वापसी कर ली। ओपनर शिवम चौधरी के शून्य पर आउट होने के बाद उमंग और कप्तान रैना ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। उमंग ने अपनी 47 गेंदों की पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि रैना ने 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए और लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने इससे पहले बंगाल के खिलाफ 126 रन और पिछले मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 61 रन बनाए थे।
 
अक्षदीप नाथ आठ रन और रिंकू सिंह 26 रन पर नाबाद रहे। बड़ौदा की तरफ से क्रुणाल पांड्या, अतीत सेठ और रिषी अरोथे को एक एक विकेट मिला।
  
इससे पहले बड़ौदा की पारी में केदार देवधर ने 37 रन, उर्विल पटेल ने 96 रन और कप्तान दीपक हुड्डा ने 45 रन की अहम पारियां खेली थीं। उर्विल ने 54 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाकर ताबड़तोड़ रन बनाए। यूपी के लिए मोहसिन खान ने 38 रन पर दो विकेट निकाले। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोजर फेडरर 14वीं बार 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' के सेमीफाइनल में