• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes Australia
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (12:03 IST)

जो रूट ने टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया

जो रूट ने टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया - Ben Stokes Australia
सिडनी। जो रूट ने आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से नाम वापस ले लिया जबकि अदालत में पेशी के कारण बेन स्टोक्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में विलंब होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच एशेज मैचों और पहले तीन वन-डे में खेल चुके टेस्ट कप्तान रूट फरवरी के आखिर में न्यूजीलैंड में वन-डे श्रृंखला खेलने से पहले स्वदेश लौटेंगे।

रूट ने कहा कि उन्हें मैच छोड़ना पसंद नहीं है, लेकिन उन्हें छोटा ब्रेक चाहिए था। अभी तक उनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है। दूसरी ओर स्टोक्स को 13 फरवरी को अदालत में पेश होना है और इसी दिन इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से पहला टी20 मैच खेलेगी।

सितंबर में एक नाइट क्लब के बाहर झड़प के बाद स्टोक्स टीम से बाहर हैं और एशेज श्रृंखला भी नहीं खेल सके थे, वहीं बेंगलूर में 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है और रूट तथा स्टोक्स शीर्ष खिलाड़ियों में से होंगे जिन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहेंगी।
ये भी पढ़ें
जोहान्सबर्ग टेस्ट, सफाए से बचने के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव