गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Alina Svitlona Alice Mertens
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (11:52 IST)

स्वितोलिना को हराकर गैर वरीय मर्टेंस सेमीफाइनल में

Alina Svitlona
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली बार खेल रही गैर वरीय एलिसे मर्टेंस ने दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी एलिना स्वितलोना को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बेल्जियम की इस खिलाड़ी ने उक्रेन की स्वितलोना को एक घंटे 13 मिनट में 6-4, 6-0 से हराया। इस महीने होबर्ट में खिताब जीतने के बाद से वे लगातार दस मैच जीत चुकी हैं।

अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाने वाली मर्टेंस किम क्लाइटजर्स (2012) के बाद अंतिम चार में पहुंचने वाली बेल्जियम की पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक चार ग्रैंडस्लैम खेली है और एक में भी तीसरे दौर से आगे नहीं पहुंचीं। अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिन वोज्नियाकी या गैर वरीय कार्ला सुआरेज नवारो से होगा।
ये भी पढ़ें
जो रूट ने टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया