गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer tennis player
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जनवरी 2018 (12:22 IST)

रोजर फेडरर बच्चों को नहीं बनाना चाहते हैं टेनिस खिलाड़ी

रोजर फेडरर बच्चों को नहीं बनाना चाहते हैं टेनिस खिलाड़ी - Roger Federer tennis player
मेलबर्न। रोजर फेडरर ने कहा कि उनका मानना है कि बच्चों को खेलों से जुड़ना चाहिए, लेकिन वे अपने बच्चों के उनके नक्शेकदम पर चलने को लेकर अधिक उत्सुक नहीं हैं। स्विट्जरलैंड के इस महान खिलाड़ी और उनकी पत्नी मिर्का के 2009 में दो जुड़वां बच्चे माइला रोज और चार्लिन रिवा हुए जबकि पांच साल बाद इनके जीवन में दो और जुड़वां बच्चे लियो और लैनी आए।

फेडरर के बच्चों को कभी-कभी टूर पर अपने पिता को खेलते हुए देखा जा सकता है लेकिन टेनिस टूर पर दुनिया भर में वर्षों घूमने के बाद वे नहीं चाहते कि उन्हें दोबारा ऐसा करना पड़े। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी से जब ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान पूछा गया कि क्या वे अपने बच्चों का पेशेवर खिलाड़ी बनने के लिए समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब है कि मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा नहीं करें क्योंकि हमें टूर पर 25 और साल बिताने की जरूरत नहीं है। उन्होंन कहा कि नहीं, मैं सिर्फ समर्थन करने वाला पिता हूं। मैं नहीं बता सकता कि उन्हें किस दिशा में जाना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने बदला चुनाव प्रचार का तरीका