मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer Australian Open
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 15 जनवरी 2018 (12:58 IST)

फेडरर को बरसों से गुडलक खत लिखते आए हैं रोसवाल

फेडरर को बरसों से गुडलक खत लिखते आए हैं रोसवाल - Roger Federer Australian Open
मेलबोर्न। हर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान महान टेनिस खिलाड़ी केन रोसवाल एक  भावभीना पत्र रोजर फेडरर के लिए लिखते हैं और उसे उनके लॉकर रूम में रखवाते हैं। यह  छोटा-सा कागज का टुकड़ा होता है जिस पर वे अपनी खूबसूरत लिखावट में छोटा-सा नोट  लिखकर वॉचमैन को देते हैं। उन्होंने 'द ऑस्ट्रेलियन अखबार' से कहा कि मैं छोटा-सा पत्र लिखता हूं। गुड लक।

उम्मीद  है कि परिवार कुशल से होगा। बस इतना ही। उन्होंने कहा कि मेरे एक्रीडेशन पास से मैं  ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकता। मैं उनकी निजता में खलल नहीं डालना चाहता इसलिए मैंने  पत्र लिखने का तरीका तलाशा। रोसवाल ने कहा कि वे कई बार फेडरर से मिल चुके हैं और वे उनके बड़े मुरीद हैं। उनके  लाखों प्रशंसक हैं जिनमें से मैं भी हूं। वे काफी समय से बड़े टूर्नामेंट जीत रहे हैं।

अभी भी  उनके भीतर काफी टेनिस बाकी है। रोसवाल ने 1972 में 37 बरस की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था। फेडरर 36  साल की उम्र में अपना खिताब बरकरार रखने उतरेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली का शतक, सेंचुरियन टेस्ट में भारत की कड़ी टक्कर