सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer Switzerland Grand Slam
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 14 जनवरी 2018 (20:01 IST)

फेडरर को खिताब न बचा पाने का सता रहा डर

फेडरर को खिताब न बचा पाने का सता रहा डर - Roger Federer Switzerland Grand Slam
स्विट्जरलैंड के अनुभवी टेनिस स्टार रोजर फेडरर सोमवार से शुरु हो रहे साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने उतरेंगे लेकिन 36 वर्षीय और गत चैंपियन फेडरर को अपनी उम्र के चलते खिताब बचाने का पूरा भरोसा नहीं है।

फेडरर ने गत वर्ष स्पेन के राफेल नडाल को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और इस बार वह स्लोवेनिया के अल्जाज बेडेन के खिलाफ मंगलवार को होने वाले अपने पहले मुकाबले से अपने खिताब बचाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

फेडरर ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, इस उम्र के साथ मुझे लगता है कि मैं खिताब बचाने के मौके को गंवा दूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि 36 साल की उम्र में आपको खिताब का दावेदार माना जाना चाहिए। आप सब को पता है कि मैं इस समय अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं, इसलिए मैं चीजों को बेहद शांत तरीके से लेता हूं। पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके फेडरर अपने करियर का 20वां ग्रैंड स्लेम जीतने के लिए मंगलवार को कोर्ट में उतरेंगे।

फेडरर अगर मेलबोर्न में जीतते हैं तो सबसे ज़्यादा उम्र में नंबर एक रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरी वरीयता पाने वाले फेडरर ने कहा कि छह बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच और स्टेनिसलास वावरिंका के चोट के बाद वापसी करने से उनको फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष मैं शुरुआती कुछ राउंड में जीत हासिल करूंगा लेकिन उसके बाद मेरे प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। लेकिन देखते हैं कि टूर्नामेंट कैसा रहता है। 
ये भी पढ़ें
कोहली ने संभाला मोर्चा, पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी