गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australia Open, Roger Federer, Novak Djokovic, Simon Hollep
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जनवरी 2018 (00:03 IST)

फेडरर, जोकोविच और हॉलेप 'ऑस्ट्रेलिया ओपन' के अगले दौर में

फेडरर, जोकोविच और हॉलेप 'ऑस्ट्रेलिया ओपन' के अगले दौर में - Australia Open, Roger Federer, Novak Djokovic, Simon Hollep
मेलबर्न। गत चैम्पियन रोजर फेडरर ने 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हॉलेप उलटफेर का शिकार होने से बच गईं।
 
 
फेडरर ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। अब उनका सामना हंगरी के मार्टोन फुस्कोविक्स से होगा, जबकि क्वार्टर फाइनल में वह थामस बर्डीच से भिड़ सकते हैं।
 
वहीं छह बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने स्पेन के 21वीं वरीयता प्राप्त अलबर्ट पानोस विनोलास को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। उन्हें हालांकि मैच के बीच कमर में दर्द के कारण चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। 
 
वहीं महिला वर्ग में एंजेलिक कर्बर ने पूर्व चैम्पियनों के मुकाबले में मारिया शारापोवा को 6-1, 6-3 से हराया। कैरोलिना प्लिसकोवा और कैरोलिना गार्सिया भी अगले दौर में पहुंच गई।
 
दो दिन भीषण गर्मी के बाद आज मेलबर्न पार्क पर तापमान 26 डिग्री था। रोमानिया की हालेप ने अमेरिका की लौरेन डेविस को 4-6, 6-4, 15-13 से हराया। डेविस विश्व रैंकिंग में 76वें स्थान पर है और पिछले साल चारों ग्रैंडस्लैम से पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। 
 
वहीं छठी वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा को 7-6, 7-5 से हराया। अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीस ने रोमानिया की अना बोगडान को 6-3, 6-4 से हराया। अब वह फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त गार्सिया से खेलेगी जिसने बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सेसनोविच को मात दी। 
 
पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक थिएम ने फ्रांसिस एड्रियन मानारिनो को सीधे सेटों में हराया। अब वह अमेरिका के टेनीस सैंडग्रेन से खेलेंगे जिन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले कोई ग्रैंडस्लैम मैच नहीं खेला है। 
 
पहली बार यहां खेल रहे हंगरी के मार्टोन फुक्सोविक्स ने अर्जेंटीना के निकोलस किकर को हराया। अब उनका सामना 19 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल नीलामी, 182 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली