मोनफिल्स को हराकर जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन के तीसरे दौर में
मेलबर्न। 6 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने बेहद गर्मी के बीच अपनी फिटनेस की परीक्षा देते हुए गुरुवार को यहां गेल मोनफिल्स को 4 सेट में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई।
जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की। उन्होंने इसके साथ ही मोनफिल्स के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 15-0 कर दिया, जो टूर स्तर पर सबसे लंबे विजई क्रम में से एक है। जोकोविच ने रोड लावेर एरेना में तेज गर्मी के बीच दो घंटे और 45 मिनट में 4-6, 6-3, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।
12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच को तीसरे दौर में स्पेन के 21वें वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलास के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उबरने के लिए एक दिन का समय मिलेगा। जोकोविच ने जीत दर्ज करने के बाद कोर्ट पर ही कहा कि ए काफी कड़े हालात थे और हम दोनों को जूझना पड़ा। ए हम दोनों के लिए बड़ी चुनौती थे।
उन्होंने कहा कि गेल हमारे खेल में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में से एक है लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं था। यह बस वहां खड़े रहकर प्रत्येक मौके का फायदा उठाने से जुड़ा था।
दाईं कोहनी की स्थिति के बारे में पूछने पर जोकोविच ने कहा कि यह अब भी शत प्रतिशत नहीं है लेकिन इसमें सुधार हो रहा है। मैं जो करने में सक्षम हूं उस पर मेरा काफी विश्वास और भरोसा है। सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच कोहनी की चोट के कारण 6 महीने तक प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर रहे थे। (भाषा)