बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Australia Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (20:48 IST)

नोवाक जोकोविच 'ऑस्ट्रेलिया ओपन' से बाहर

Novak Djokovic
मेलबर्न। दर्द से परेशान 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को कोरिया के जाइंट किलर चुंग ह्योन ने सोमवार को यहां सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल से बाहर कर दिया।


दाईं कोहनी की चोट के कारण छह महीने बाद वापसी कर रहे सर्बिया के जोकोविच मैच के दौरान काफी दर्द में दिखे और उन्हें 6-7, 5-7, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। चश्मा पहनकर खेल रहे 21 साल के चुंग को जोकोविच ने पूरा श्रेय दिया जिन्होंने पिछले दौर में चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।

मैच के दौरान संभवत: कूल्हे या ग्रोइन की चोट से परेशान जोकोविच ने कहा, बधाई। बेहतरीन। उन्होंने मैच के बाद कहा, वह आज कोर्ट पर बेहतर खिलाड़ी था और जीत का हकदार। जोकोविच ने कहा कि पहले सेट के अंत में चोट उन्हें परेशान करने लगी थी।

दुनिया के 58वें नंबर के खिलाड़ी चुंग क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेनी सेंडग्रेन से भिड़ेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-2, 4-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। सेंडग्रेन पिछले 20 साल में फ्रांस के निकोलस एसक्युडे के बाद पदार्पण करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की ‘सनसनी क्वीन’ पूजा ने विश्व चैंपियन ओडुनायो को किया चित