शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sushil Modi, former Deputy Chief Minister of Bihar, received threats
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (22:08 IST)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, खुद को बताया नीतीश व ममता का समर्थक

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, खुद को बताया नीतीश व ममता का समर्थक - Sushil Modi, former Deputy Chief Minister of Bihar, received threats
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का नेता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने संबंधित धमकीभरा पत्र पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लो को प्रेषित किया है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि पत्र भेजने वाले ने अपने हस्ताक्षर 'चंपा सोम (सोमा)' के रूप में किए हैं और खुद को पूर्वी बर्धमान का निवासी बताया है। पत्र में कहा गया है कि मैं आपको बता रहा हूं कि 'मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं। ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं तुम्हें मार दूंगा।'
 
सुशील मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में पत्र की सामग्री दिखाई। उन्होंने बताया कि पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। ढिल्लो ने कहा कि हमें पूर्व उपमुख्यमंत्री से शिकायत मिली है और मामले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने महापौरों से कहा, चुनाव केंद्रित सोच से शहरों का भला नहीं किया जा सकता