मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bride exercising in the gym
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (20:47 IST)

गजब की दुल्हनिया! बाहुबली दुल्हन का प्री-वेडिंग फोटो शूट (वीडियो)

Dulhania
नई दिल्ली। तालाब के किनारे प्री-वेडिंग शूट, किसी बगीचे में फोटो शूट, हिल स्टेशन पर फोटो शूट या फिर किसी नेचुरल और रोमांटिंग स्थल पर फोटो शूट... लेकिन क्या आपने किसी ऐसी दुल्हन को देखा है, जो जिम डंबल्स हाथों में लिए फोटो शूट करा रही हो। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन जिम में दोनों हाथों में डंबल्स थामे हुए फोटो शूट करा रही है। 
 
इस दुल्हन की कमर से नीचे तक चोटी लहरा रही है, वहीं साड़ी के साथ ही आभूषण पहने यह दुल्हन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यह वीडियो जैकी यादव नामक किसी शख्स ने शेयर किया है। इस वीडियो पर लोगों कमेंट भी बहुत ही रोचक किए हैं। 
 
पूअर लाइव्स मैटर नामक ट्‍विटर हैंडल से एक विदेशी जोड़े के फोटो शेयर किया है, जिसमें महिला डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के किसी पहलवान से कम नजर नहीं आ रही है। इस पर कमेंट भी किया गय है- आने वाला भविष्य.........खुशहाल शादी शुदा ज़िंदगी का राज।
एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- शादी करना है या कुश्ती। वहीं अश्विनी यादव ने लिखा- हे प्रभु हम लड़के आख़िर करें तो क्या करें... बोलें तो क्या बोलें। शादाब फरीदी ने लिखा- बेचारी सास का तो डर से हाल खराब होगा ये देख कर। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- ये दुल्हनियां या तो दूल्हे को तोड़ेगी या फिर...
ये भी पढ़ें
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी, खुद को बताया नीतीश व ममता का समर्थक