कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण...
कोंडागांव। कोंडागांव में एक बार फिर से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। कई महीनों के बाद कोंडागांव पुलिस को 13 माओवादियों को आत्मसमर्पण करने में सफलता हासिल हुई है।
कोंडागांव जिला पुलिस के द्वारा सभी घोर नक्सल इलाकों में मोर संगवारी पुलिस कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि उन लोगों को जागरूक किया जा सके, जो समाज की मुख्य धारा से भटके हुए हैं और माओवाद का रास्ता अपना रहे हैं तथा उन्हें प्रेरित करके वापस समाज में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस की इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना मर्दापाल में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर एवं अनुविभागीय अधिकारी कपिल चन्द्रा के समक्ष कुल 13 संघम सदस्य माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है।
सभी संघम सदस्यों का कहना है कि मर्दापाल इलाके में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते एवं पुलिस की जनजागरण नीतियों से प्रेरित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने और एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए उन लोगों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।