गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh
Written By
Last Updated : रविवार, 30 सितम्बर 2018 (00:34 IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया - Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को एक नक्सल दंपति सहित कम से कम 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों में से 4 के सिर पर इनाम था। उन्होंने सुकमा शहर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
 
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कुंजम कोसा (28) भी है, जो माओवादियों के कांगेर घाटी एरिया कमिटी के अंतर्गत माचकोट लोकल गुरिल्ला स्क्वाड कमांडर था। मीणा ने बताया कि कोसा सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक था। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम था। कोसा की पत्नी कुंजम पार्वती (25) ने भी आत्मसमर्पण किया। पार्वती के ऊपर 1लाख रुपए का इनाम था। (भाषा)