• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. BJP president wants free smart phone
Last Updated : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (09:42 IST)

भाजपा अध्यक्ष को चाहिए मुफ्त में स्मार्ट फोन!, भरा आवेदन पत्र

भाजपा अध्यक्ष को चाहिए मुफ्त में स्मार्ट फोन!, भरा आवेदन पत्र - BJP president wants free smart phone
बिलासपुर। शीर्षक पढ़कर आप थोड़ा-सा अचरज में पड़ गए होंगे कि ऐसा क्या हुआ कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को मुफ्त में स्मार्ट फोन चाहिए। हम आपको पूरी खबर बताते हैं।


दरअसल पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने वकीलों को संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त में स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की ओर से की गई इस घोषणा के बाद स्मार्ट फोन के लिए वकीलों ने फॉर्म भरना शुरू किए।

बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, जो बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य भी हैं, की ओर से भी स्मार्ट फोन के लिए आवेदन किया गया है।

स्मार्ट फोन के लिए बिलासपुर जिला बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लगभग तीन हजार वकीलों ने आवेदन किया है। उम्मीद की जा रही है कि अब वकीलों को जल्द ही स्मार्ट फोन मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें
बीएसएफ जवान के साथ बर्बरता का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स के 11 सैनिक मारे, डरकर भागा दुश्मन