रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. vivo smartphone Vivo Smart Phone
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अगस्त 2018 (14:24 IST)

Vivo Freedom Carnival Sale : सिर्फ 2 हजार में मिल रहा है 20 हजार का स्मार्ट फोन

Vivo Freedom Carnival Sale : सिर्फ 2 हजार में मिल रहा है 20 हजार का स्मार्ट फोन - vivo smartphone Vivo Smart Phone
भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीवो ने अपनी फ्रीडम कार्निवल सेल शुरू कर दी है। यह सेल 9 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान सेल के दौरान ग्राहकों को वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लैश डील्स, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, हॉट डील्स, कूपन्स और लकी ड्रॉ का ऑफर मिल रहे हैं। सेल के दौरान Vivo Nex और Vivo V9 स्मार्टफोन्स 1,947 रवैए में उपलब्ध होंगे। 
 
इसके अतिरिक्त ग्राहक एचडीएफ क्रेडिट कार्ड ईएमआई के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर ब्लूटूथ ईयरफोन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और 4,050 की वैल्यू के फायदे जियो की ओर से दिए जा रहे हैं।
 
सेल के दौरान Vivo Nex और Vivo V9 स्मार्टफोन्स 1,947 रवैए में उपलब्ध होंगे। इनकी सेल रोजाना 12 बजे दोपहर से फ्लैश सेल के रूप में होगी। इस सेल में एक भी प्रोडक्ट खरीद पाना किस्मत की बात होगी। vivo Nex की कीमत बाजार में 44,990 रुपए और Vivo V9 की कीमत 20,990 रुपए है।
 
डिस्काउंट की बात करें तो Vivo Y66 8,990 रुपए में, Vivo Y55s 8,490 रुपए में और Vivo Y69 9,990 रुपए में सेल किया जा रहा है। वीवो के बाकी स्मार्टफोन्स जैसे V9 Youth, Y83 और Y71 भी सेल भी ऑफर्स में मिल रहे हैं। फ्लैश सेल के तहत Vivo के XE100 ईयरफोन, Vivo USB केबल और XE680 ईयरफोन 72 रुपये में सेल के तीनों दिन मिलेंगे। इस सेल में नियम व शर्तें लागू रहेंगी।