सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of legislators in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (09:35 IST)

आंध्रप्रदेश में विधायकों की हत्या के बाद सभी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हुई सख्‍त

आंध्रप्रदेश में विधायकों की हत्या के बाद सभी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हुई सख्‍त - Murder of legislators in Andhra Pradesh
अमरावती। भाकपा (माओवादी) द्वारा आंध्रप्रदेश के अराकु से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या किए जाने के बाद प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।


मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रविवार शाम न्यूयॉर्क शहर पहुचंने के फौरन बाद मुख्यमंत्री ने यहां वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक और पूर्व विधायक की हत्या को मानवता पर कलंक करार दिया।

राज्य के मुख्य सचिव दिनेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और सभी जनप्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा, खासकर उनको जो ग्राम दर्शिनी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किस करते वक्त इसलिए पति की जीभ काट दी