• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress demanded an independent probe into the Rafale deal
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (09:24 IST)

कांग्रेस ने की राफेल सौदे की स्वतंत्र जांच की मांग, सीवीसी से मिलेंगे शीर्ष नेता

कांग्रेस ने की राफेल सौदे की स्वतंत्र जांच की मांग, सीवीसी से मिलेंगे शीर्ष नेता - Congress demanded an independent probe into the Rafale deal
नई दिल्ली। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार की स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से मिलेगा। पिछले सप्ताह कांग्रेस ने देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की थी।


पार्टी ने कैग से सौदे में कथित अनियमितता पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे संसद में पेश किए जाने का अनुरोध किया था। कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को कहा कि पार्टी इसी तरह का अनुरोध करने के साथ ही इस संबंध में भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने की मांग करेगी।

राफेल मुद्दे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समय आ गया है, अब वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री झूठ बोलना बंद करें। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने पर जोर दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में विधायकों की हत्या के बाद सभी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हुई सख्‍त